Search

पाकुड़ : आधार कार्ड से वोटर आई कार्ड लिंक करने को लेकर 27 अगस्त को विशेष कैंप

Pakur : आधार कार्ड से मतदाता पहचान पत्र को लिंक करने को लेकर जिला प्रशासन ने मुहिम तेज़ कर दिया है. इसे लेकर अब 27 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालयों में विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन इसे लेकर संबंधित अधिकारियो को आदेश ज़ारी कर दिया है. सभी कार्यालयों में कार्यरत सभी पदाधिकारी और कर्मियों को इसे लेकर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. अभियान में सहयोग के लिए नोडल पदाधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं. यह">https://lagatar.in/pakur-badabasko-village-of-amdapara-block-is-still-far-away-from-basic-facilities/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : अमड़ापाड़ा प्रखंड का बड़ाबासको गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp