Search

पाकुड़ : आत्मा कर्मियों ने दिया धरना, किया कलम बंद हड़ताल

Pakur : आत्मा कर्मियों ने आत्मा कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन व कलम बंद हड़ताल किया. धरना में शामिल त्मा कर्मियों ने कहा कि झारखंड आत्मा कार्मिक संघ के आह्वान पर 5 सितंबर 22 को कृषि पशुपालन व सहकारिता विभाग में विभिन्न समकक्ष पदों पर समायोजन हेतु कलम बंद हड़ताल करते हुए कार्य का बहिष्कार किया गया. जिसमें आत्मा पाकुड़ के सभी एटीएम, बीटीएम, लेखापाल, लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, अनुसेवक व नए एनएसएम के टीए उपस्थित हुए‌. इसके पूर्व 2018 में सरकार से समायोजन की मांग की गई थी. सरकार ने आश्वासन के सिवा कुछ नहीं दिया. आज तक यह मांग पूरी नहीं हुई. इसलिए आत्मा कर्मी चरणबद्ध तरीके से हड़ताल कर रहे हैं. मांगे पूरी नहीं होने पर 7 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. यह">https://lagatar.in/pakur-bokaro-sent-6-athletes-from-the-district-for-training/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ :  प्रशिक्षण के लिए जिले से 6 एथलीटों को भेजा गया बोकारो [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp