Pakur : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान पाकुड आएंगे. यहां नशीपुर में वे लोगों को संबोधित करेंगे. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव उदय लखमानी मंगलवार को पाकुड़ पहुंचे और राहुल गांधी के सभा स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थल की साफ-सफाई सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली. पार्टी कार्यकर्ताओं व आम लोगों से उन्होंने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर राहुल गांधी का भाषण सुनने की अपील की. मौके पर पाकुड़ जिला महासचिव सोनू आलम, सचिव मोफीज अंसारी, कसम शेख, अनिकूल शेख, धनंजय रविदास, सम्राट शेख, डालिम शेख, मंसारुल शेख, ताजमुल शेख, मोफिजूल शेख सहित दरजनो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
अधिकारियों व कर्मचारियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Pakur : देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में मंगलवार को पाकुड़ जिला समाहरणालय परिसर में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. उप विकास आयुक्त मो. शाहिद अख्तर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया गया. श्रद्धांजलि देने वालों में अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला पंचायती राज पदाधिकारी कंचन कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : पिछड़ों को उनका हक दिलाने का होगा प्रयास- योगेंद्र प्रसाद
[wpse_comments_template]