Search

पाकुड़ : पत्थर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, पुराने विवाद में रंजिश की आशंका

  • छह हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम

Pakud :  जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित लखनपुर गांव में शुक्रवार देर रात पत्थर व्यवसायी मगबूल शेख उर्फ शेखू (45 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि मगबूल शेख उर्फ शेखू  रात में अपने घर के पास स्थित दुकान पर चाय पी रहे थे.

 

इस दौरान तेज बारिश होने लगी, तो वे वहां रुक गए. बारिश रुकते ही वे घर लौट रहे थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छह की संख्या में आए हमलावर में से एक ने मगबूल शेख की पीठ में गोली मार दी.

 

गोली लगते ही वे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. गोली की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.

 

अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

परिजनों और ग्रामीणों ने घायल अवस्था में मगबूल शेख को तत्काल सोनाजोड़ी सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन उन्हें पश्चिम बंगाल इलाज के लिए ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

 

मगबूल शेख अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं. शांत स्वभाव और ईमानदार व्यवसायी के रूप में पहचाने जाने वाले शेखू की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है.

 

पुराने विवाद में हत्या की आशंका

सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी गौरव कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

 

मृतक के पुत्र जमाल शेख ने गांव के ही दानारुल शेख, उसके पुत्र लालून शेख और चार अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि वर्ष 2023 में दोनों परिवारों के बीच पत्थर कारोबार को लेकर विवाद हुआ था, उसी रंजिश में यह हत्या की गई है.

 

जमाल के अनुसार, लालून शेख ने ही गोली चलाई, जो उनके पिता की पीठ में लगी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. फिलहाल लखनपुर गांव में सन्नाटा पसरा है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp