Search

पाकुड़ : विश्व आदिवासी दिवस पर दोहराई गई जल, जंगल, ज़मीन पर अधिकार की बात

Pakur : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को वीर कुंवर सिंह भवन पाकुड़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर आदिवासी महिलाएं अपने पारंपरिक परिधान में कार्यक्रम में शामिल हुई. सांस्कृतिक कार्यक्रम में समृद्ध आदिवासी संस्कृति और लोकनृत्य की झलक देखने को मिली. इसके साथ ही आयोजित गोष्ठी को भी नेताओं ने संबोधित किया. झामुमो ज़िलाध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि आज़ादी की लड़ाई से लेकर झारखंड आंदोलन तक आदिवासी समुदाय के योगदान को नहीं भूलाया जा सकता. शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उनके सपनों का झारखंड बनाया जाएगा. [caption id="attachment_384334" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/pakur-adiwasi-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> केकेएम कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि[/caption] केकेएम कॉलेज में क्रायक्रम आयोजित नगर स्थित रविंद्र भवन में केकेएम कॉलेज में आयोजित आदिवासी दिवस पर कॉलेज के आदिवासी छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के ज़रिए आदिवासियों के बीच एकजूटता का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने आदिवासी समाज से अधिकारों के प्रति जागरूक और संघर्षशील बनने का आह्वान किया. इस मौके पर देश की स्वतंत्रता में शहीद हुए आदिवासी समुदाय के सेनानियों को याद किया गया. [caption id="attachment_384332" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/pakur-adiwasi-2-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> परंपरागत आदिवासी परिधान में पहुंची महिलाएं[/caption] लडडू बाबू आम बागान में जल, जंगल, जमीन पर अधिकार की चर्चा विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी संगठन ने लडडू बाबू आम बागान में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां आदिवासियों के तमाम दिग्गज नेताओं ने शिरकत करते हुए आदिवासियों की समस्याओं पर चर्चा की. साथ ही जल, जंगल, जमीन पर अधिकार और 1932 के खतियान को लागू करने को लेकर मुखर होने पर ज़ोर दिया गया. वक्ताओं ने कहा कि जल जंगल जमीन पर अधिकार हमारा है. अंग्रेजों के शासन काल में भी था और आज भी है. इससे आदिवासियों को बेदखल नहीं किया जा सकता. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. कार्यक्रम में आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुए आदिवासी योद्धाओं को भी याद किया गया. यह">https://lagatar.in/pakur-the-pride-padyatra-of-congresss-independence-started-from-sidho-kanho-park/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : सिद्धो कान्हो पार्क से शुरु हुई कांग्रेस की आज़ादी की गौरव पदयात्रा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp