Pakur : पाकुड़ (Pakur)- नव निर्वाचित जिप (जिला परिषद्) अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने पूर्व जिप अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू को जन्मदिन की बधाई दी. नए जिप अध्यक्ष का नाम जूली ख्रिस्तमणि हेंब्रम और उपाध्यक्ष का नाम अशोक कुमार भगत है. जिप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने बाबूधन मुर्मू को जन्मदिन के अवसर पर पुष्पगुच्छ भेंट किया. जूली ख्रिस्तमणि ने बाबूधन को सौम्य और मिलनसार व्यक्ति करार दिया. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कार्यकाल में उनका मार्गदर्शन और सहयोग मिलेगा. बाबूधन ने भी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि मेरे अधूरे सपने को वे दोनों पूरा करेंगे. पाकुड़ के विकास में मेरा सहयोग जारी रहेगा. बाबूधन को बधाई देने वालों में वर्तमान जिप सदस्य भी शामिल हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=335896&action=edit">यह
भी पढ़ें : पाकुड़ : पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत डीडीसी ने की [wpse_comments_template]
पाकुड़ : नव निर्वाचित जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने पूर्व जिप अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई दी

Leave a Comment