Search

पाकुड़ : शहर में पार्किंग ना होने से विकराल रूप ले रही सड़क जाम की समस्या

Pakur : शहर में पार्किंग की सुविधा ना होने से लोगों के लिए सड़क जाम ब मुसीबत साबित हो रही है. हाट पाड़ा चौक हो या हरिन चौक. अंबेडकर चौक हो या विवेकानंद चौक. रेलवे फाटक हो या कोर्ट के आसपास का इलाका. पार्किंग ना होने के कारण लोग सड़क किनारे ही अपनी गाड़ियों को खड़ा करते हैं. जिसके कारण सड़क संकड़ी हो जाती है. लिहाज़ा घंटो तक जाम लगा रहता है. स्कूल और दफ़्तर जाने और छूटने के समय सड़क पर गाड़ियां रेंगती नज़र आती है. कई बार मरीज़ों को ले जा रही एंबुलेंस भी जाम में फंसती नज़र आई. पाकुड़ शहर में एक ही सड़क हैं. शहर में ट्रैफिक का सारा बोझ इसी सड़क पर होता है. इसकी वजह से भी जाम की समस्या विकराल रूप ले रही है. जाम खुलने के बाद एकाएक गाड़ियां रेस हो जाती हैं. जिसकेस कारण हादसे भी होते हैं. प्रशासन की ओर से इसे लेकर हल्की पहल भी की गई. लेकिन नाकाफ़ी ही साबित हुआ. यह">https://lagatar.in/pakur-the-effect-of-rising-inflation-on-the-sale-of-gold-and-silver/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : बढ़ती महंगाई का सोने व चांदी की बिक्री पर असर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp