Search

पाकुड़ : विसर्जन की बेला, महिलाओं ने खेला ‘सिंदूर खेला’

Pakur : विजयादशमी पर ज़िले से पारंपरिक सिंदूर खेला की ख़ूबसूरत तस्वीरें सामने आई. पाकुड़ नगर के राजापारा श्मशान कालीतल्ला और कैलाश नगर के समीप दुर्गा पूजा पंडाल में बंगाली समुदाय की महिलाओ ने एक दूसरे को सिंदूर लगाते हुए सिंदूर खेला की अनोखी रस्म पूरी की. इससे पहले महिलाओं ने पान पत्ता से मां दुर्गा के गालो में स्पर्श करते हुए मां दुर्गा को सिंदूर लगाई. उसके बाद उसी सिंदूर से सभी सुहागिन महिलाओं ने एक दूसरे की मांगों में सिंदूर लगाकर सिंदूर खेला खेली. साथ ही एक दूसरे को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी. मान्यता है कि सिंदूर लगाने से सुहागिन महिलाओं को सौभाग्यवती रहने का वरदान मिलता है. घट विसर्जन के बाद यह सिंदूर खेला खेलने की परंपरा है. यह">https://lagatar.in/pakur-weapon-worship-performed-with-vedic-chants-on-vijayadashami/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : विजयादशमी पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई शस्त्र पूजा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp