Pakur : ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो.आसराफुल शेख के नेतृत्व में 21 अगस्त को सदस्यता अभियान चलाया गया. लड्डू बाबू आम बगीचा पाकुड़ में आयोजित सदस्यता अभियान में दूसरे दलों से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ताओं ने टीएमसी की सदस्यता ग्रहम की. जिलाध्यक्ष मो.आसराफुल शेख ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के नेतृत्व और विचारों से प्रभावित होकर लोग टीएमसी से जुड़ रहे हैं. कहा कि झारखंड में भी मां, माटी, मानुष की आवाज़ को बुलंद किया जाएगा. टीएमसी से जुड़ने के बाद कार्यकर्ताओं ने जन-जन तक पार्टी को पहुंचाने का संकल्प लिया. मौके पर अब्दुल करीम, मोहम्मद इकबाल अंसारी, शमशुल हक, मोहम्मद साहिल, अब्दुल जब्बार, एलबीना सोरेन, तोफिक आलम, नुरेमान, आब्दुल बारी, सनाउल अंसारी, ताहिर आलम फैजी, फहीम अंसारी, इस्माइल, सहित दर्जनों ने पार्टी का दामन थामा. यह">https://lagatar.in/pakur-vidhan-sabhas-question-and-attention-committee-visits-pakur-meeting-with-officials/">यह
भी पढ़ें : पाकुड़ : विधानसभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति का पाकुड़ दौरा, अधिकारियों के साथ की बैठक [wpse_comments_template]
पाकुड़ : टीएमसी ने चलाया सदस्यता अभियान, दर्जनों जुड़े

Leave a Comment