Pakur : ट्रांसपोर्टरों व स्थानीय लोगों ने डीबीएल कंपनी के खिलाफ पाकुड़ शहर के गांधी चौक से उपायुक्त कार्यालय तक मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया. ट्रांसपोर्टर पूर्व के बकाये भउगतान के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट के तहत गाड़ी चलाने का कार्य आदेश देने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे दिलीप कुमार भगत ने बताया कि डीबीएल कंपनी ने धनबाद के जय मां तारा इंटरप्राइजेज नामक कंपनी को सिंगल विंडो सिस्टम के तहत गाड़ी चलाने का कार्य आदेश जारी कर दिया है. दिलीप कुमार भगत ने छलने का आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रांसपोर्टरों को विश्वास में लेकर 18 दिनों तक कोयले की ट्रांसपोर्टिंग पचुवारा करवाई और कई रैक कोयला भेजा गया. जब कंपनी से कार्य आदेश की मांग की गई तब सारा भेद खुला. प्रदर्शन की अगुआई दिलीप कुमार भगत, संजू प्रवीण सिंह, गिरधारी प्रसाद साह, विजय मंडल ने किया. इसके साथ ही 5 लोगों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर ट्रांसपोर्टरों का बकाया भुगतान संज्ञान लेने और एबीपी धनंजय झा एवं पीएम देवेंद्र झा की उपस्थिति में आगामी बैठक के लिए डीबीएल कंपनी को निर्देश देने का भी आग्रह किया. यह">https://lagatar.in/pakur-crowds-of-devotees-gathered-in-the-temple-and-church-on-new-year/">यह
भी पढ़े : पाकुड़ : नव वर्ष पर मंदिर एवं गिरजाघर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ [wpse_comments_template]
पाकुड़ : डीबीएल से बकाये भुगतान की मांग को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने डीसी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Leave a Comment