Search

पाकुड़ : हिरणपुर में आदिवासी लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

Pakur : आदिवासी लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यह मामला जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र का है जहां एक आदिवासी लड़की से सामूहिक दुष्कर्म किया गया. जानकारी के अनुसार लड़की अपनी फुआ के घर गई थी, वहीं पर आरोपियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया. पहले तो इस घटना को पंचायत में सलटाने की कोशिश की गई. जिसके बाद हिरणपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इसे भी पढ़ें - मोतिहारी">https://lagatar.in/motihari-three-shot-dead-1-killed-by-criminals-who-entered-the-house-telling-police/92229/">मोतिहारी

: पुलिस बता घर में घुसे अपराधियों ने तीन को मारी गोली, 1 की मौत

दुष्कर्म के बाद जान मारने की धमकी

जानकारी के अनुसार यह मामला बीते 9 जून का है. नाबालिग लड़की अपने छोटे फुआ के घर गई हुई थी. शाम को खाना खाने के बाद गांव के ही बड़े फुआ के घर जा रही थी. इसी दौरान देवापाड़ा निवासी दिवाकर साहा और एक लड़के ने उसे पकड़ जबरन चर्च के पीछे ले गये. जहां लड़की की मुंह दबाकर बारी -बारी से दुष्कर्म किया. इसके बाद धमकी देते हुए कहा कि इस घटना के संबंध में हल्ला करने पर जान से मार देंगे. इसे भी पढ़ें -मेधा">https://lagatar.in/medha-patkar-appeals-to-the-supreme-court-to-release-the-prisoners-above-70-years-of-age/92232/">मेधा

पाटकर ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगायी, 70 साल से ज्यादा उम्र के कैदियों को रिहा करें

एक आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिरणपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में बीते नौ जून की शाम एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना का मामला सामने आया है. इसको लेकर पीड़िता की मां ने शनिवार की सुबह थाना में मामला दर्ज कराया है. गांव में पंचायती के चक्कर में मामला थाना देर से पहुंचा. पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार किया, वहीं अन्य एक आरोपित दिवाकर साहा फरार हो गया है. इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-seepage-happening-in-ht-panel-house-of-filter-plant-there-may-be-a-big-accident/92219/">धनबाद

: फिल्टर प्लांट के HT पैनल हाउस में हो रहा सीपेज, कभी हो सकता है बड़ा हादसा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp