Pakur : पाकुड़ (Pakur)– डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 9 जुलाई को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. सातवीं और आठवीं क्लास के बच्चों ने शहीदों की याद में देशभक्ति गीत और सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए. मौके पर प्राचार्य आशीष कुमार ने कहा कि आजादी के 75 वें साल में देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है. इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में देश प्रेम की भावना विकसित होती है. किसी भी देश का भविष्य वहां का मानव संसाधन है. कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा.
यह भी पढ़ें : पाकुड़ : मौसी बाड़ी से घर के लिए रवाना हुए भगवान जगन्नाथ
Leave a Reply