Pakur : पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शहर के बैंक कांलोनी स्टेडियम में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित और एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल को किक लगाकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला राज प्लस टू उच्च विद्यालय और स्टार क्लब सुंदरपहाड़ी के बीच खेला गया. पहले ही मैच में राज प्लस टू पाकुड़ की टीम ने स्टार क्लब सुंदरपहाड़ी को 3-1 के मात देकर खुद को खिताब का सबसे बड़ा दावेदार साबित किया. वही दूसरा मुकाबला एफसी शहरकोल और मिशन बॉयज के बीच खेला गया. जिला ओलंपिक संघ के महासचिव रणवीर सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर ओलंपिक संघ खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर जिले की खेल प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करता है. ओलंपिक संघ जिले के खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्यरत है. इसी का परिणाम है कि लगातार जिले के खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. मौके पर प्रसन्ना मिश्रा, शबरी पाल, मानिक चंद्र दे, पंकज अग्रवाल, नारायण चंद्र दास, राज्यस्तरीय खिलाड़ी बमभोला उपाध्याय, एमडी शकील हक, विश्वजीत शाह आदि उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/pakur-in-the-unity-conference-of-angika-samaj-emphasis-was-given-on-the-promotion-of-angika-language/">यह
भी पढ़ें : पाकुड़ : अंगिका समाज के एकता सम्मेलन में अंगिका भाषा के प्रचार प्रसार पर दिया गया ज़ोर [wpse_comments_template]
पाकुड़ : बैंक कॉलोनी में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरु, 16 टीमें शामिल

Leave a Comment