Pakur : पाकुड़ (Pakur)- युवा बेरोजगार दल के बैनर तले पांच सौ स्थानीय बेरोजगार युवाओं ने अमड़ापाड़ा स्थिति कोल कंपनी डीबीएल एवं बीजीआर कंपनी के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर नियोजन की मांग की. युवाओं का नेतृत्व दल के अध्यक्ष अमरदीप गोस्वामी ने किया. दल के सचिव सागर चौधरी ने कहा कि हमलोगों ने ज्ञापन देकर कोल कंपनी से नियोजन की मांग की है. हमलोग बेरोजागर है. आय का जरिया कुछ भी नहीं है. आवेदन देने वालों में मिलन कुमार मंडल, खेरूल आलम, राजेश यादव, श्रवण कुमार साहा, सुमंतो दास, रेजाउल हक़, एंथोनी मरांडी, राम ठाकुर, प्रतीक तिवारी, अजय भगत, प्रतीक घोष समेत दर्जनों बेरोजगार युवा शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=341375&action=edit">यह
भी पढ़ें : पाकुड़ : पूर्व जिप अध्यक्ष ने ग्रामीणों के साथ सुनी पीएम मोदी के मन की बात [wpse_comments_template]
पाकुड़ : बेरोजगार युवाओं ने कोल कंपनियों से नियोजन की मांग की

Leave a Comment