Pakur : पाकुड़ ज़िले में नवंबर महीने से शहरी जलापूर्ति योजना शुरु हो जाएगी और लोगों के घरों तक गंगा का पानी पहुंचने लगेगा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग दुमका प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय मुख्य अभियंता सदानंद मंडल ने 4 अगस्त को ये जानकारी दी. 4 अगस्त को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कार्यालय में पाकुड़ शहरी जलापूर्ति योजना की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक में शहरी जलापूर्ति योजना के सभी तकनीकी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही संवेदक को अविलंब तकनीकी समस्याओं को दूर कर जलापूर्ति योजना को पूरा करने का निर्देश दिया.
इंटरवेल का काम पूरा होते ही पंप हाउस का काम होगा शुरु
बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय मुख्य अभियंता सदानंद मंडल ने कहा कि अगस्त माह तक इंटरवेल का काम पूरा होते ही पंप हाउस का काम शुरु हो जाएगा. जिसके बाद नवंबर महीने तक आंशिक रूप से शहरी जलापूर्ति योजना को शुरु किया जा सकेगा. बैठक में मौजूद नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा ने कहा कि पाकुड़ में चारों ओर पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. इसलिए पाकुड़ शहरी जलापूर्ति योजना को मुकाम तक पहुंचाने के लिए हर ज़रूरी कदम उठाया जाए.
बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा, उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा, अधीक्षण अभियंता दुमका ब्रजनंदन कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एंव स्वच्छता प्रमंडल राहुल श्रीवास्तव, सहायक अभियंता योगेंद्र हेम्ब्रम, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कौशलेश यादव, कनीय अभियंता निमाय सरकार, कनीय अभियंता दिनेश मंडल और योजना के संवेदक विनोद लाल, अनुग्रहित प्रसाद साह, विवेकानंद तिवारी और हिसाबी राय मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : पाकुड़ : आचार्य बालकृष्ण के 50 वें जन्मदिन पर पतंजलि स्टोर में जड़ी-बूटी दिवस का आयोजन