Search

पाकुड़: लड़की को पीटने का वीडियो वायरल, सीएम ने लिया संज्ञान

Ranchi/Pakur: पाकुड़ में लड़की को पीटने का वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने पाकुड़ पुलिस को आरोपियों के ऊपर कारवाई कर सूचित करने का निर्देश दिया है. ऐसा बताया जा रहा है कि लड़की पाकुड़ जिले के हाथीमारा इलाके के एक स्कूल में पढ़ती है. वहीं लड़का पाकुड़ के महेशपुर इलाके का रहने वाला है. लड़का उसे बस इस बात के लिए पीट रहा है कि लड़की एक गैर आदिवासी लड़के से प्रेम करती है. इसके साथ ही इस वीडियो को शेयर कर वह अपने इलाके में यह संदेश दे रहा है कि गैर आदिवासी लड़कों से प्रेम करने वालों का यही हश्र होगा. https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1528215849915387904

इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-20-years-imprisonment-for-the-person-who-cooperated-with-the-accused-of-rape/">धनबाद

: दुष्कर्म के आरोपी को सहयोग करने वाले को 20 साल कैद  की सजा

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है. इसमें एक लड़का स्कूल ड्रेस पहनी एक लड़की को सुनसान खेत में ले जाकर पीट रहा है. वहीं उसके एक दोस्त इस पिटाई की वीडियो बना रहे हैं. इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/patient-missing-from-dhanbads-snmmch-that-bccl-employee-police-did-not-take-complaint/">धनबाद

के SNMMCH से मरीज गायब, वह BCCL कर्मी, पुलिस ने शिकायत नहीं ली
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp