Pakur : मंगलवार को बैंक कॉलोनी स्थित जिला स्तरीय स्टेडियम और रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम स्थित इंडोर स्टेडियम में डीएमएफटी मद से निर्मित जिम का उदघाटन राजमहल सांसद विजय हांसदा ने किया. सांसद विजय हांसदा ने कहा कि राज्य सरकार खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है. युवाओं से आगे आने के अपील करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को ज़िम का फायदा उठाना चाहिए. इस दौरान सांसद ने सांसद निधि से तीरंदाजी के लिए एरो-बो दिया.
मौके पर डीडीसी मो.शाहिद अख्तर, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, जिला कुश्ती संघ के सचिव प्रकाश कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि खाद्य आपूर्ति विभाग उमर फारूक, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जवाहर सिंह, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रणवीर सिंह व विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : तेज़ रफ्तार टेम्पू ने खड़े हाइवा को मारी टक्कर, तीन घायल