Search

पाकुड़ : राशन के लिए दर-दर भटक रही है विशाखा माल

Manoj Choubey Pakur : प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद ज़िले में पीडीएस सिस्टम में धांधली रूकने का नाम नहीं ले रही है. महेशपुर प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत के अनूप डांगा गांव की 66 साल की विशाखा माल उसी धांधली की शिकार है. विशाखा माल को 18 महीने से पीडीएस डीलर राशन नहीं दे रहा है. लाचार और असहाय विशाखा इस हालत में भी अपने हक के खाद्यान्न के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मज़बूर है.

डांट डपट कर भगा देता है डीलर

विशाखा माल का कहना है कि उसके पास लाल कार्ड (कार्ड सं.202001494382) है. डेढ़ साल पहले तक उसे खाद्यान्न मिलता था. लेकिन बीते 18 महीनों से जन वितरण प्रणाली दुकानदार कल्याण एसएसजी ग्रुप द्वारा उसे राशन नहीं दिया जा रहा. विशाखा कहती हैं कि जब भी खाद्यान्न के लिए पीडीएस दुकान पर जाती हैं तो उसे डरा धमका कर भगा दिया जाता है.

नहीं हो रही सुनवाई

विशाखा माल कहती हैं कि भागदौड़ करने की हालत में वो नहीं है. इसके बावजूद उसने एमओ से मिलकर डीलर की मौखिक शिकायत की. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. विशाखा माल कहती हैं कि दफ़्तरों के चक्कर लगाकर वो अब थक चुकी हैं. सरकारी राशन के बिना पेट पालना मुश्किल हो रहा है. यह">https://lagatar.in/pakur-in-the-crime-meeting-the-sp-stressed-on-increasing-patrolling/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : क्राइम मीटिंग में एसपी ने पेट्रोलिंग बढ़ाने पर दिया ज़ोर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp