भगवान ने हमलोगों की सुन ली : मनोज यादव
[caption id="attachment_686859" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> मनोज यादव[/caption] किसान मनोज यादव ने कहा कि हम लोग आसमान की ओर टकटकी लगाए थे कि कब बारिश होगी और खेतों में धान रोपनी का काम शुरू होगा, हालांकि भगवान ने हमलोगों की सुन ली. गत तीन-चार दिनों से हो रही वर्षा से अब धनरोपनी भर पानी हो गया है.
अब रोपनी का काम प्रारंभ हो जाएगा : अभिराम यादव
[caption id="attachment_686861" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> अभिराम यादव[/caption] वही किसान अभिराम यादव ने कहा कि बारिश होने से अब धान की रोपनी का काम प्रारंभ हो जाएगा. हम लोगों को काफी खुशी हुई है कि खेतों में पानी भरा हुआ है. उम्मीद है कि धान की फसल हो जाएगी.
सूखे की आशंका ने बढ़ा दी थी परेशानी : राजू महतो
[caption id="attachment_686862" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> किसान राजू महतो[/caption] वही किसान राजू महतो ने कहा कि हम लोगों को लगा कि इस बार भी अगले वर्ष की तरह बारिश नहीं होगी और खेत सूखे रह जाएंगे. लेकिन भगवान की इच्छा से लगातार चार दिनों से बारिश हुई और खेतों में कामभर पानी हो गया, जिसके कारण धान की रोपनी शुरू हो जाएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=686784&action=edit">यह
भी पढ़ें: पाकुड़ : प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक की वज्रपात से मौत [wpse_comments_template]
Leave a Comment