Search

पाकुड़ : जिले के सभी पंचायतों में सप्ताहिक पंचायत दिवस का आयोजन

Pakur : उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर जिले के सभी पंचायतों में 8 सितंबर को सप्ताहिक पंचायत दिवस का आयोजन किया गया. पंचायत दिवस पर जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. ग्रीन राशन कार्ड, सोना सबरन धोती-साड़ी योजना, फूलो झानों आर्शीवाद योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, किसान क्रेडिट कार्ड, ई श्रम पोर्टल पर श्रमिक निबंधन, जेएसएलपीएस द्वारा महिला समूह गठन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई. पंचायत दिवस के दौरान ग्रामीणों की शिकायतों और समस्याओं का निष्पादन भी किया गया. साथ ही कई ग्रामीणों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ दिया गया. यह">https://lagatar.in/pakur-dc-inspected-rani-diggi-patal-will-be-developed-as-a-tourist-destination/">यह

भी पढ़ें : Pakur : डीसी ने किया रानी दिग्गी पटाल का मुआयना, पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp