Search

पाकुड़ः लिट्टीपाड़ा में धारदार हथियार से महिला की हत्या

Pakud: धारदार हथियार से महिला की हत्या कर दी गई है. यह घटना जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र की है, जहां रविवार को बाड़ू नदी किनारे झाड़ी से 25 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ है. महिला की तेज धारदार हथियार से हत्या की गई है. उनके गले में जख्म हैं. महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखा गया है ताकि उसकी पहचान हो सके. इसे भी पढ़ें-मौसम">https://lagatar.in/weather-update-due-to-the-change-in-weather-in-east-bihar-and-vidarbha-clouds-in-the-sky-of-jamshedpur/">मौसम

अपडेट: पूर्वी बिहार एवं विदर्भ में मौसम में परिवर्तन के कारण जमशेदपुर के आसमान में छाए बादल

ग्रामीणों ने दी सूचना

बाड़ू पंचायत के मुखिया ने पुलिस को झाड़ी में शव पड़े रहने की सूचना दी थी. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि रविवार की दोपहर बाद कुछ लोग बाड़ू नदी स्नान करने जा रहे थे. तभी देखा कि झाड़ी में महिला का शव पड़ा हुआ है. दोपहर बाद किसी ने शव को झाड़ी में फेंका है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुखिया को दी. घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. थाना प्रभारी ने कहा कि महिला की गला रेतकर हत्या की गई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. महिला सलवार शूट पहनी है. ब्लू रंग का स्वेटर भी पहन रखी है. इसे भी पढ़ें-बिहारः">https://lagatar.in/bihar-congresss-challenge-to-rjd-tejashwi-will-not-be-able-to-become-chief-minister-in-2025-lagatar/">बिहारः

कांग्रेस की RJD को चुनौती, नहीं बदला भाव तो 2025 में तेजस्वी नहीं बन सकेंगे मुख्यमंत्री
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp