Search

पाकुड़ :  युवा बेरोजगार दल ने कोल कंपनियों में रोजगार को लेकर डीसी को दिया आवेदन

Pakur : पाकुड़ के कोल कंपिनयों में स्थानीय बेरोजगारों को रोज़गार देने की मांग अरसे से विभिन्न संगठन उठाते रहे हैं. युवा बेरोज़गार दल के बैनर तले दर्जनों युवाओं ने 5 अगस्त को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कॉल कंपनी पचवारा अम्रपाड़ा में नियोजित करने की मांग की. दल का नेतृत्व कर रहे अमरदीप गोस्वामी ने कहा कि पहले भी कोल कंपनी सहित उपायुक्त को ज्ञापन दिया गया. कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया. इसके बावजूद स्थानीय युवक रोज़गार से वंचित हैं. नियोजनालय की अनदेखी का आरोप युवाओं ने उपायुक्त को दिये आवेदन में कोल कंपनी पर नियोजनालय को प्राथमिकता न देकर बाहरी लोगों को रोजगार देने का आरोप लगाया है. संघ के सचिव सागर चौधरी ने कहा कि कोल कंपनी कती मनमानी से तंग कर ही उपायुक्त को आवेदन दिया गया. संघ के कोषाध्यक्ष मिलन मंडल ने कहा कि कंपनी कुछ दलालो को प्राथमिकता देकर यहां के मुद्दों को नजरअंदाज करने की कोशिश हो रही है. रोजगार के नाम पर कंपनी हमेशा चुप्पी साध लेती है. वहीं बेरोजगार महिला दल की सचिव झुमकी साहा ने कंपनी पर लैंगिक असमानता अपनाए जाने पर सवाल उठाया है. कहा कि किसी भी कोल कंपनी में एक भी महिला कार्यरत नहीं हैं. वहीं महिला दल की उपाध्यक्ष किरण टुडू ने कहा कि इस मामले में बहुत जल्द हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने पर विचार चल रहा है. उपायुक्त से मिलने वालों में उपाध्यक्ष अन्थोनी मराण्डी, बाबूधन मुर्मू, जोहरुल इस्लाम, दिनेश यादव, सानू किस्कु, मेघु हेम्ब्रम, प्रतीक घोष, खैरुल आलम शामिल थे. यह">https://lagatar.in/pakur-urban-water-supply-scheme-will-start-from-november-ganga-water-will-be-supplied-in-homes/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : नवंबर से शुरु हो जाएगी शहरी जलापूर्ति योजना, घरों में गंगा का पानी होगा सप्लाई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp