350 वर्ष पूर्व राजा मेदिनी राय ने कराया था किले का निर्माण
गौरतलब है कि पलामू-लातेहार जिला के सीमावर्ती इलाके में बेतला नेशनल पार्क के निकट स्थित पलामू किला राजा मेदनी राय की स्मृति से जुड़ा है. चेरो वंश के सबसे प्रतापी और लोकप्रिय राजा मेदिनी राय ने इस किले का निर्माण लगभग 350 वर्ष पूर्व कराया था. हालांकि, अब यह किला खंडहर में तब्दील होता जा रहा है.
पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पलामू किले का किया जा रहा जीर्णोद्धार
इसको लेकर झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने बेतला जाकर पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के उपायों की समीक्षा की थी. इसी समीक्षा में दोनों मंत्रियों ने पलामू किले के जीर्णोद्धार की घोषणा की थी, जिसके बाद इस कार्य को तेज गति दी गयी है.
[caption id="attachment_1024809" align="aligncenter" width="600"]class="wp-image-1024809 size-full" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-4-19.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> केंद्रीय पुरातत्व विभाग की टीम पलामू किले का सर्वेक्षण करते हुए[/caption]
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-3-20.jpg">
class="alignnone size-full wp-image-1024810" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-3-20.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
Leave a Comment