Search

पलामू के रवि की रातों-रात चमकी किस्मत, Dream11 पर 49 रुपये लगाकर जीते 3 करोड़

Palamu :   कभी-कभी किस्मत वाकई बड़ी तेज होती है. पलामू के रवि मेहता की कहानी इसका जीता-जागता उदाहरण है. आईपीएल 2025 के इस सीजन में जहां लाखों लोग अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं रवि ने Dream11 पर महज 49 रुपये की टीम बनाकर 3 करोड़ रुपये जीत लिये. मजदूर का बेटा और किराना दुकान चलाने वाले रवि ने रातों-रात करोड़पति बनाकर सबको हैरान कर दिया है.  उनकी इस बड़ी जीत की खबर सामने आते ही पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है. रवि के घर पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा है सदर प्रखंड के कौड़िया के तेलियाबांध के रहने वाले रवि ने लगातार डॉट इन को बताया कि उसके पिता मजदूर करते हैं. जबकि वह गांव में ही एक छोटा सा किराना दुकान चलाता है. रवि ने बताया कि वह आठ सालों से Dream11 में टीम बनाकर किस्मत आजमा रहा था. वह 2018 से Dream11 में टीम बनाता था. अब तक वह इस प्लेटफॉर्म पर 5 लाख से अधिक गंवा चुका है. बुधवार (9 अप्रैल) को भी हमेशा की तरह उसने गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स में टीम बनायी और इस बार किस्मत ने उसका पूरा साथ दिया. बताया कि 49 रुपये की टीम बनायी और 3 करोड़ रुपए जीत लिये. जीतने के बाद उसने Dream11 से एक करोड़ रुपये अपने खाते में विड्रॉ भी कर ली है. शेष राशि 24 घंटे के बाद खाते में ट्रांसफर हो जायेगी. रवि के माता-पिता ने कहा कि वे रवि को किराना दुकान का सामान लाने के लिए पैसा देते थे. लेकिन वह प्रति दिन Dream11 में टीम लगाकर कुछ पैसे हार जाया करता था. कई बार उसे समझाये और डांट फटकार भी लगायी. लेकिन उसने हमारी बात नहीं मानी. माता-पिता ने बताया कि रवि दुकान में बैठकर ही टीम बनाया करता था. आज जब वह 3 करोड जीता है, जो पूरा परिवार खुशी से फूले नहीं समा रहा है. कहा कि जीते हुए पैसे से वो जमीन खरीदेंगे और बिजनेस में लगायेंगे. क्या है ड्रीम 11 ? Dream11 एक Fantasy Sports Platform है, जहां यूजर्स क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बेसबॉल जैसे खेलों के रियल-टाइम मैचों पर आधारित वर्चुअल टीम बनाकर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स अपनी स्पोर्ट्स नॉलेज और रणनीति के आधार पर टीम बनाकर ग्रैंड लीग या स्मॉल लीग जैसे कांटेस्ट खेल सकते हैं. मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों के रियल परफॉर्मेंस के अनुसार पॉइंट मिलते हैं और उसी आधार पर रैंकिंग तय होती है.  टॉप रैंक पाने वालों को इनाम के तौर पर लाखों से लेकर करोड़ों रुपये तक मिलते हैं. Dream11 को लोग अक्सर "ऑनलाइन सट्टा" कहते हैं, लेकिन यह एक लीगल फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे भारत में कुछ राज्यों को छोड़कर अधिकतर जगहों पर अनुमति प्राप्त है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp