Palamu : पलामू मेदिनिनगर बाल सुधार गृह से फिर एक बच्चा फरार हो गया है. जो सुधार गृह की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर रहा है. आखिर वहां तैनात कर्मी की लापरवाही से बच्चे फरार हो रहे है. बता दें कि पिछले 13 अप्रैल को 2 बच्चे फरार हुए थे.
4 दिनों में 3 बच्चे फरार हुए है
बता दें कि पिछले 4 दिनों में कुल 3 बच्चे बाल गृह से भागे है. और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. वहीं रिमांड होम से भी दो बच्चे 14 अप्रैल को फ़रार हुए थे. अब तक कुल फरार 5 बच्चों का कुछ पता नहीं चल पाया है.
प्रशासनिक महकमे में अफरा तफरी का माहौल
घटना के बाद रिमांड होम की देखरेख कर रहे कर्मियों और प्रशासनिक महकमे में अफरा तफरी का माहौल है. लगातार बच्चों के भागने की घटना के बाद रिमांड होम और बाल गृह की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.
13 अप्रैल को हुए थे फरार
बता दें कि बालगृह में कड़ी सुरक्षा होती है, लेकिन वहां से भी बच्चे भागने लगे हैं. 13 अप्रैल को 3 बजे दो बच्चे वहां से भाग गये. इसकी पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. भागे बच्चों में से एक बच्चा मोबाइल चोरी के आरोप में 7 अप्रैल को आया था. दूसरा बच्चा गढ़वा जिले से कुछ दिन पहले आया था.
सीसीटीवी से पता चला
मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे रात तीन बजे अंधेरे का फायदा उठाकर छत की दीवार फांद कर फरार हो गए. किसी को कुछ समझ नहीं आया. जब सुबह बालगृह में सभी 19 बच्चों की गिनती की गयी तो पता चला कि इसमें दो बच्चे नहीं है. जब सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो भागने का पता चला.
बंगाल में 45 सीटों पर मतदान शुरू, सुरक्षाबलों की 1,071 कंपनियां तैनात, टीएमसी-भाजपा कार्यकर्ता भिड़े
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.34 अरब डॉलर बढ़ा, स्वर्ण भंडार में भी हुई वृद्धि
पीएम मोदी ने की संतों से अपील, कोरोना संकट को लेकर कुंभ प्रतीकात्मक ही रखा जाये