Hussainabad (Palamu) : जिले के हैदरनगर थाना स्थित सलैया टीकर गांव में एक 12 वर्षीय बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. यह घटना बीती रात की बतायी जा रही हैाआनन-फानन में परिजन बच्चे को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एमएमसीएच मेदनीनगर रेफर कर दिया. यहां लाने पर डॉक्टरों ने उसे रांची रेफर कर दिया है. घटना की सूचनवा पाकर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली. बच्चे ने आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें : संपत्ति">https://lagatar.in/brother-conspired-to-kill-brother-grab-property-4-criminals-arrested-weapons-recovered/">संपत्ति
हड़पने के लिए भाई रची थी भाई के हत्या की साजिश, 4 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद [wpse_comments_template]
पलामू : 12 साल के बच्चे ने आत्महत्या का प्रयास किया, स्थिति गंभीर, रांची रेफर

Leave a Comment