Medininagar : पलामू जिले के पांकी प्रखंड स्थित मजदूर किसान महाविद्यालय के 16 छात्र–छात्राएं राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे. युवा महोत्सव की प्रथम कड़ी के तहत आयोजित प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में संपन्न हुआ था. इसमें मजदूर किसान महाविद्यालय पांकी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था.
लोक नृत्य विधा में हर्षित तिर्की ग्रुप और लोक संगीत में आयुष ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. 16 प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान हासिल कर राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025–26 में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की. राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन शनिवार को रांची के आड्रे हाउस में किया जाएगा. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए महाविद्यालय के सचिव डॉ. बिंदेश्वर सिंह ने शुक्रवार को विद्यार्थियों को रांची के लिए रवाना किया. पलामू प्रमंडल से कुल 40 छात्र-छात्राओं के साथ मजदूर किसान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार राम व पलामू जिला खेल समन्वयक निधि उपाध्याय भी रांची गए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment