Search

पलामू : वज्रपात से 2 बच्चे की मौत

Panki / Palamu : पांकी प्रखंड स्थित गोंगो के आजाद टोला में 2 बच्चे की  मौत वज्रपात से  हो गयी. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. चांदनी कुमारी (उम्र 10, पिता मंतू भुइयां) और अरविंद कुमार (उम्र 12, पिता खरगू भुइयां ग्राम गोगो,आजाद टोला) की वज्रपात से मौके पर ही मौत हो गयी. इस बात की जानकारी पगार पंचायत की मुखिया रीना देवी को मिली और वह मौके पर पहुंचकर उसके परिवार को संतावना दी. इस दौरान कुंदन सिंह, बलराम सिंह, चितरंजन सिंह मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-न्यू">https://lagatar.in/central-emergency-of-rims-shifted-to-new-trauma-center-patients-will-get-benefit-of-state-of-the-art-facilities/">न्यू

ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट हुआ रिम्स का सेंट्रल इमरजेंसी, मरीजों को मिलेगा अत्‍याधुनिक सुविधाओं का लाभ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp