Search

पलामूः मवेशी लदे 2 पिकअप जब्त, दोनों चालक गिरफ्तार

Medininagar : पलामू जिले के नावाबाजार थाना की पुलिस ने गुरुवार को मवेशी लदे दो पिकअप वैन जब्त कर लिया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पड़वा मोड़ से छतरपुर की तरफ दो पिकअप वाहन पर मवेशियों को क्रुरता पूर्वक लाद कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने नावाबाजार के पास वाहन चेकिंग शुरू की. दोपहर करीब 11:50 बजे पड़वा मोड़ की ओर से आ रहे पिकअप को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. लेकिन दोनों पिकअप के चालक पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करते हुए पोस्ट से आगे निकल गये. पुलिस ने गश्ती वाहन से पीछा कर दोनों पिकप वाहनों को पकड़ लिया.


तलाशी लेने पर एक वाहन पर एक भैंस, एक भैंसा व एक भैंस का बच्चा तथा दूसरे पिकअप पर एक भैंसा व चार भैंस के बच्चे लदे हुए थे. उक्त वाहन चालकों ने बताया कि ये पशु इकबाल मियां व शफी आलम शाह उर्फ छोटू के हैं. उनलोगों के कहने पर वे पशुओं को तरहसी से लेकर बिहार के संडा जा रहे थे. चालक पशुओं के संबंध में कागजात नहीं दिखा पाए. इसके बाद पुलिस ने दोनो वाहनों को जब्त कर लिया. वहीं,  दोनों चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. चालकों द्वारा बताए गये पशु मालिकों के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. छापामारी दल में नावाबाजार थाना प्रभारी संजय कुमार यादव, एसआई अनिल कुमार चौधरी, संतोष चौधरी, नरेन्द्र कुमार,पंकज कुमार राम पासवान, बृज कुमार वर्मा, शिव कुमार चौधरी शामिल थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp