Medininagar : पलामू जिले के पांडू सीएचसी में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. प्रखंड प्रमुख नीतू सिंह, बीडीओ रणवीर कुमार, जिला परिषद सदस्य मीना देवी, उप प्रमुख सोनी देवी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजेंद्र कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय, मुखिया संघ अध्यक्ष प्रियंका सिंह व बीपीएम पंकज पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. स्वास्थ्य में मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपने स्वास्थ्य की जांच कराई. इसके लिए विभिन्न बीमारियों के अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे. 200 से अधिक मरीजों की जांच कर जरूरी दवाएं भी दी गईं. बीडीओ रणवीर प्रसाद ने मेले के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने भविष्य में सीएचसी में आई कैंप व प्रत्येक शनिवार को बंध्याकरण ऑपरेशन शिविर के आयोजन की जानकारी दी. सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि असाध्य और गंभीर मरीजों को बड़े सरकारी अस्पतालों में रेफर करने की सुविधा की जानकारी दी. बीडीओ ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ स्वास्थ्य मेला में लगे स्टॉल का निरीक्षण किया. इससे पूर्व पांडू सीएचसी के प्रभारी सह मेडिकल ऑफिसर व स्वास्थ्य मेला आयोजन समिति के इंचार्ज डॉ विरोचित आनंद ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन प्रमुख प्रतिनिधि सिंटू सिंह ने किया. मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन संगीता कुमारी, समाजसेवी अविनाश सिंह उर्फ पिंटू सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-renting-a-house-without-police-verification-is-not-free-from-danger-cyber-dsp/">धनबाद
: बिना पुलिस वेरिफिकेशन के मकान किराये पर देना खतरे से खाली नहीं- साइबर डीएसपी
पलामू : पांडू में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में 200 लोगों की हुई जांच

Leave a Comment