Hussainabad (Palamu) :हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक की अनुसंशा पर फरवरी 2024 में स्वीकृत हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज,हरिहरगंज व पिपरा की 29 ग्रामीण सड़कों के जीर्णोद्धार की निविदा ग्रामीण कार्य विभाग डालटनगंज ने निकाल दी है. इन सड़कों का निर्माण हो जाने से अधिकांश गांव की सड़क समस्या का समाधान हो जाएगा. विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व में 60 से अधिक सड़कों में कुछ का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, कुछ का काम प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि 29 ग्रामीण सड़कों की निविदा के बाद अधिकांश गांव की समस्या दूर हो जायेगी. सिंह ने बताया कि 29 सड़कों में हैदरनगर की सात, हुसैनाबाद की छह, मोहम्मदगंज की दो, पिपरा की पांच और हरिहरगंज की आठ सड़कें शामिल हैं. सभी पथों का विशेष जीर्णोद्धार किया जाना है. इन 29 सड़कों के निर्माण पर करीब 47 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
कार्यों का जनता निगरानी करे
विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा है कि विकास के कार्यो पर जनता निगाह रखे. कहीं गड़बड़ी होती है तो बताएं, कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि 29 सड़कों की निविदा निकल चुकी है. जल्द ही कार्य प्रारंभ हो जायेगा. इन सड़कों का निर्माण हो जाने से हुसैनाबाद हरिहरगंज क्षेत्र का कोई गांव सड़क विहीन नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर एक दो सड़कें बची भी होंगी तो उसे चिह्नित कर उसका भी कया कल्प करा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके पिछले कार्यकाल में जो सड़कें बनी थी, उनका किसी जनप्रतिनिधि ने रख रखाव तक नहीं किया. दुबारा उन सड़कों को भी दुरुस्त कराने का काम उन्हें ही करना पड़ा. उन्होंने कहा कि जनता से वह जो वादा करते हैं, उसे पूरा करने का काम करते हैं. जात पात और संप्रदाय की राजनीति से अलग वह विकास की राजनीति में विश्वाश रखते हैं. जनता मालिक है वह सब देख रही है. जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत है.
इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-cleanliness-fortnight-exposes-the-filth-spread-in-jarangdih-project-area/">बोकारो
: जारंगडीह परियोजना क्षेत्र में फैली गंदगी खोल रही स्वच्छता पखवाड़ा की पोल
: जारंगडीह परियोजना क्षेत्र में फैली गंदगी खोल रही स्वच्छता पखवाड़ा की पोल
[wpse_comments_template]
Leave a Comment