Medininagar (Palamu): इस वर्ष मई महीने में ही गर्मी की तेज तपिश महसूस की जा रही है. माह के अंतिम सप्ताह में तो भगवान सूर्य ने और भी रौद्ररूप दिखाना शुरू कर दिया है. अधिकतम पारा 40 पार, जबकि न्यूनतम पर 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास टिका हुआ है. 29 मई को भी भगवान सूर्य का रौद्र रूप बरकरार रहा. अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं शाम की आद्रता 21 प्रतिशत व सुबह की आद्रता 33 प्रतिशत रही. गर्मी का आलम यह रहा कि तेज धूप होने के कारण सुबह से ही सड़कें लगभग सूनी दिखी. 28 मई को सबसे गर्म दिन होने का खौफ भी जनजीवन पर दिखा. अधिकांश लोग तौलिया से सिर ढके नजर आए. वही रास्ते में कई जगह दो पहिया चार पहिया हुआ राहगीर पेड़ की छांव में आराम करते दिखे. मौसम का असर बाजार पर भी देखा गया. बाजार में चहल-पहल कम दिखी. इन दिनों बिजली की आंखमिचौली भी जारी है. वहीं गर्मी के कारण पेयजलापूर्ति पर भी असर पड़ा है.
गर्मी के कारण रात भर परेशान रहे लोग
मेदिनीनगर शहर में गर्मी का असर दो दिनों से जनजीवन पर भी देखा जा रहा है. 28 मई को तेज गर्मी का प्रकोप देर रात तक जारी रहा. गर्म हवा चलने के कारण लोग परेशान दिखे. वहीं बिजली की आंख मिचौली भी जारी रही. गर्मी के कारण अधिकांश लोग सड़कों पर टहलते देखे गए. कई लोगों ने बताया कि इस गर्मी में पंखा व कूलर भी नकारा साबित हो रहा है. इधर बिजली विभाग के कर्मियों ने बताया कि तेज गर्मी के कारण बिजली के अधिकांश फाल्ट आ रहे हैं. एक फाल्ट को बनाया नहीं की दूसरा फॉल्ट की सूची मिल जा रही है. एक साथ अधिकांश बिजली फॉल्ट की सूची मिलने से काफी परेशानी हो रही है,
Leave a Comment