Search

पलामू: खदान में डूबने से 3 बच्चों की मौत, घटना से इलाके में मातम

Palamu: पलामू जिले में बंद पड़ी गौरा ग्रेफाइट खदान के पानी में डूबने से ताबर गांव के 3 बच्चों की मौत हो गई. ये बच्चे 7 से 9 वर्ष के थे. घटना के बाद गांव समेत आस-पास के गांवों में मातम पसर गया. ग्रामीणों ने घटनास्थल से दो बच्चों का शव निकाला, जबकि तीसरे बच्चे का शव मुरमा मलय डैम के जलवाहक उदय सिंह, अरुण सिंह कथा गुड्डू सिंह के सहयोग से निकाला गया.

एक दोस्त को बचाने में डूबे 2 दोस्त

बता दें कि ताबर गांव निवासी मुस्ताक अंसारी का पुत्र अमन, वकील अंसारी का पुत्र अफसर, डब्लू अंसारी का पुत्र मनू और हारून रशीद का पुत्र अकमल आरजू बंद पड़ी माइंस के समीप पहुंचे. इसी बीच अकमल आरजू कपड़ा खोल कर नहाने के ख्याल से खदान में जमे पानी में कूद पड़ा. देखते ही देखते वह डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए अमन और अफसर भी पानी में कूद पड़े. इसके कारण तीनों बच्चे पानी के अंदर डूब गए. बाहर खड़ा मन्नू दौड़े-दौड़े अपने घर ताबर गांव गया और घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसे भी पढ़ें-तेलंगाना">https://lagatar.in/jp-nadda-lashed-out-at-the-kcr-government-over-the-arrest-of-telangana-bjp-president-saying-trs-will-be-wiped-out/">तेलंगाना

भाजपा अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर जेपी नड्डा केसीआर सरकार पर बरसे, कहा, टीआरएस का सफाया हो जायेगा

‘जिला प्रशासन भरवाये बंद पड़े खदान’

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बंद पड़ी खदान में लापरवाही के कारण तीनों बच्चों की जान चली गई. अगर समय रहते खदान को भरवा दिया जाता, तो यह घटना नहीं घटती. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बंद पड़ी खदान को तुरंत भरवाया जाए ताकि इस तरह की घटना न हो. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp