एक दोस्त को बचाने में डूबे 2 दोस्त
बता दें कि ताबर गांव निवासी मुस्ताक अंसारी का पुत्र अमन, वकील अंसारी का पुत्र अफसर, डब्लू अंसारी का पुत्र मनू और हारून रशीद का पुत्र अकमल आरजू बंद पड़ी माइंस के समीप पहुंचे. इसी बीच अकमल आरजू कपड़ा खोल कर नहाने के ख्याल से खदान में जमे पानी में कूद पड़ा. देखते ही देखते वह डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए अमन और अफसर भी पानी में कूद पड़े. इसके कारण तीनों बच्चे पानी के अंदर डूब गए. बाहर खड़ा मन्नू दौड़े-दौड़े अपने घर ताबर गांव गया और घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसे भी पढ़ें-तेलंगाना">https://lagatar.in/jp-nadda-lashed-out-at-the-kcr-government-over-the-arrest-of-telangana-bjp-president-saying-trs-will-be-wiped-out/">तेलंगानाभाजपा अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर जेपी नड्डा केसीआर सरकार पर बरसे, कहा, टीआरएस का सफाया हो जायेगा

Leave a Comment