Medininagar : मेदिनीनगर शहर थाना की पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की गई तीन बाइक बरामद की हैं. शहर थाना पुलिस को लंबे समय से इन युवकों की तलाश थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फारूक अंसारी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसकी निशानदेही पर बरवाडीह और चैनपुर से चोरी गईं दो अन्य बाइत बरामद की गईं, जो राजकुमार उर्फ राजा और एक नाबालिग के पास से मिलीं.
बरामद बाइक में होंडा शाइन (JH 19A 7860),पैशन प्रो (JH 08B 6844)सुपर स्प्लेंडर (JH 01DM 2869) शामिल है.गिरफ्तार आरोपियों में शहर थाना क्षेत्र के पहाड़ी मोहल्ला निवासी मुस्ताक अंसारी का पुत्र फारूक अंसारी (20 वर्ष), हरिजन टोला चैनपुर निवासी प्रमोद पासवान का बेटा राजकुमार उर्फ राजा (20 वर्ष) और एक नाबालिग शामिल है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फारूक अंसारी पहले भी चोरी और हत्या के मामले में जेल जा चुका है.गिरफ्तार दो आरोपियों को जेल व नाबालिग को सुधार गृह भेज दिया गया है. छापामारी दल में टीओपी वन प्रभारी इन्द्रदेव पासवान, एएसआई रविकांत उरांव, शंहशाह आलम सिद्दीकी, जोहन तिर्की समेत कई जवान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment