Search

पलामूः दिव्यांगों के लिए 3 दिनी नि:शुल्क अंग प्रत्यारोपण शिविर शुरू, 86 लोगों का पंजीकरण

Medininagar : मेदिनीनगर के अग्रसेन भवन में दिव्यांगों के लिए तीन दिवसीय नि:शुल्क अंग प्रत्यारोपण शिविर शुक्रवार को शुरू हुआ. शिविर का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच व प्रकाशचंद जैन सेवा सदन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है. भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति तकनीकी सहयोग दे रही है. पहले दिन 86 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया.

 

शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. अरुण शुक्ला, विशिष्ट अतिथि सेवा सदन के महासचिव सुरेश जैन, समिति के प्रतिनिधि डॉ. विजय कुमार, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष संदीप केजरीवाल, प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष रीमा भिवानियां ने दीप प्रज्वलित कर किया. डॉ. अरुण शुक्ला ने कहा कि आज के दौर में ऐसे सेवा कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं. दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह शिविर सार्थक प्रयास है. शिविर में लाभार्थियों के लिए आवास, भोजन और चिकित्सा जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं. 


विशिष्ट अतिथि सुरेश जैन ने कहा कि इस प्रकार के शिविर नियमित अंतराल पर आयोजित होने चाहिए. ताकि पूर्व में प्रत्यारोपण करा चुके लाभार्थियों की स्थिति की भी समीक्षा हो सके. मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष संदीप केजरीवाल ने कहा कि यह मंच का आठवां अंग प्रत्यारोपण शिविर है. शिविर के लिए अब तक 86 लोगों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें 61 लोग कृत्रिम पैर, 12 कृत्रिम हाथ, 11 कान की मशीन और 15 लोग कैलीपर के लिए चयनित किए गए हैं. मौके पर विकास उदयपुरी, पीयूष तुलस्यान, गिरधारी गर्ग,  निशांत सिंधानिया, मनीष भिवानीया सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी, पदाधिकारी व नगरवासी उपस्थित रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp