पलामू : ब्राउन शुगर के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, 8.89 लाख नकद व सोने-चांदी भी बरामद

Palamu : नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पलामू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. चैनपुर थाना की पुलिस ने 710 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इनके पास से 8 लाख 89 हजार कैश और सोने-चांदी भी बरामद हुए हैं. एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने इसकी जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक अर्टिगा कार से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही थी, जो गढ़वा रोड से डालटेनगंज की ओर आ रही है. इसी सूचना के आधार पर चैनपुर थाना की पुलिस और चैनपुर सीओ ने मंगरदाहा से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए छह लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं अब तक सिर्फ तीन लोगों की ही गिरफ्तारी हुई है.
Leave a Comment