पलामू : सड़क दुर्घटना में 3 वर्षीय बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम किया

Satbarwa (Palamu) : रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग एनएच 39 बीएसएनल टावर के निकट रांची की तरफ से आ रही अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने इंद्रदेव भुईया नामक व्यक्ति के तीन वर्षीय पुत्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान लगभग 2 घंटे तक सड़क जाम रही. इस कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बताया गया कि रांची की तरफ से आ रहे बोलेरो ने घटनास्थल पर तीखी मोड़ होने की वजह से बच्चा बोलेरो की चपेट में आ गया. घटना के बाद सतबरवा थाना प्रभारी ऋषिकेश राय पूरी दल बल के साथ पहुंचें. काफी समझाने बुझाने के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया. परिजन मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए थे और रास्ता जाम कर रखा था. [wpse_comments_template]
Leave a Comment