
पलामू : नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

Medininagar : पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में नाबालिग (किशोरी) के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पलामू एसपी के निर्देश पर लेस्लीगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने छापेमारी कर चारों को पकड़ा. गिरफ्तार अभियुक्तों में सतियाड़ी चौक हरना का दाउद इब्राहिम उर्फ दाउद अंसारी, मो. आसिफ सदाब उर्फ लडन, आरिफ अंसारी (दोनों हरना के) व पुरानी पांकी निवासी नेजाम अंसारी शामिल है. ज्ञात हो कि इस मामले में पीड़िता की मौसी ने थाने में आवेदन देकर उक्त चारों युवकों को आरोपी बनाया था. आवेदन के आधार पर पांकी थाना में कांड संख्या 62/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने चारों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है. पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. छापेमारी दल में पांकी के पुलिस इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो, थाना प्रभारी राजेश रंजन, एसआई संतोष गिरि, श्याम भगत व क्यूआरटी के जवान शामिल थे.