Medininagar (Palamu) : सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कोरोना के शिकार हुए लोगों के परिजनों के मुआवजा भुगतान की कार्रवाई शुरू कर दी है. जिले में कोरोना काल के दौरान मृत व्यक्तियों के आश्रितों को सरकार के निर्देश पर 50 हज़ार रुपये मुआवजे राशि का भुगतान किया जायेगा.इसके लिये जिले में प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है.इस बाबत उपायुक्त शशि रंजन ने जिले के तीनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों को सभी आवश्यक कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया है. इसे भी पढ़ें-
नौडीहा">https://lagatar.in/government-at-your-door-program-in-naudiha-peoples-problems-were-resolved/">नौडीहा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, लोगों की समस्याओं का हुआ निपटारा
ऐसे करना होगा आवेदन
मृतक के परिजन या आश्रित सभी विहित प्रपत्र में जरूरी कागजात सहित संबंधित सीओ कार्यालय,अनुमंडल कार्यालय एवं उपायुक्त कार्यालय में आवेदन समर्पित कर सकतें हैं.इसके अलावा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें-
सड़क">https://lagatar.in/bjp-caught-fish-in-potholes-on-the-road/">सड़क पर बने गड्ढों में भाजपाइयों ने पकड़ी मछली
पीड़ित परिवार संबंधित अंचल कार्यालय में आवेदन करें: उपायुक्त
उपायुक्त शशि रंजन ने जिले के पीड़ित परिवारों से संबंधित अंचल कार्यालय में विहित प्रपत्र में सभी जरूरी कागजातों के साथ अपना आवेदन समर्पित करने की अपील की है.उन्होंने बताया कि आवेदन के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा संबंधित आवेदन का सत्यापन किया जायेगा. इसके बाद जिला स्तर पर गठित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के निर्णय के बाद मुआवजे की राशि आश्रित के बैंक खाते में भेज दी जायेगी. [wpse_comments_template]