Palamu : मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड में हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को रौंद दिया. हादसे में मौके पर ही युवती की मौत हो गई. युवती मेदिनीनगर हाउसिंग कॉलोनी की रहनेवाली बतायी जा रही है. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची शहर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. वहीं ट्रक को पकड़ लिया है. हादसे के बाद सड़क पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. भीड़ के कारण जाम लग गया है. लोगों में आक्रोश है. खबर लिखे जाने तक पुलिस रोड जाम हटवाने में जुटी है. इसे भी पढ़ें– कोहली">https://lagatar.in/money-diwali-in-india-with-kohlis-virat-innings-see-the-thrill-of-the-last/">कोहली
की विराट पारी से भारत में मनी दिवाली, देखिये आखिरी का रोमांच [wpse_comments_template]
पलामू : तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को रौंदा, मौके पर मौत

Leave a Comment