Search

पलामू : स्टोन क्रेशर में हादसा, 1 महिला की मौत, 1 महिला मजदूर घायल

Palamu : छत्तरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव के निकट स्टोन क्रेशन में आज सुबह हादसा हो गया. जिसमें 1 महिला की मौत हो गयी. जबकि 1 महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गयी है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें - पीएम">https://lagatar.in/all-the-general-secretaries-including-jp-nadda-were-present-in-the-meeting-held-at-pms-residence-there-was-discussion-about-the-assembly-elections-to-be-held-in-6-states/83593/">पीएम

आवास में हुई बैठक में जेपी नड्डा समेत सभी महासचिव रहे मौजूद, 6 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा

1 महिला की मौत, 1 महिला मजदूर घायल


जिस स्टोन क्रेशर में हादसा हुआ है वह राजू जयसवाल का बताया जा रहा है. हादसे के बाद क्रेशर प्लांट के मालिक और मुंशी फरार बताये जा रहे है. ग्रामीणों ने बताया कि क्रेशर के चपेट में आने से 1 महिला मजदूर घायल हो गयी, जबकि एक की मौके पर हुई मौत. स्थानीय लोग और क्रेशर में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने घायल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतक महिला की पहचान दिलवा कुंवर के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें -पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-millat-express-and-sir-syed-express-collide-30-killed-over-50-injured/83585/">पाकिस्तान

: मिल्लत एक्सप्रेस और सर सैय्यद एक्सप्रेस में टक्कर, 30 की मौत , 50 से अधिक लोग घायल

पुलिस मामले की जांच में जुटी


स्थानीय लोगों ने घटना की खबर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच में जुट गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि क्रेशर प्लांट मालिक द्वारा सुबह 7:00 बजे से क्रेशर प्लांट में काम लगाया गया था.

इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-07-jun-bjp-delegation-met-governor/83533/">सुबह

की न्यूज डायरी।07 जून। बीजेपी प्रतिनिधिमंडल मिला राज्यपाल से।कांग्रेस का हल्ला बोल।रिम्स में हीमोफीलिया मरीज परेशान। स्कूली शिक्षा में झारखंड फिसड्डी।

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp