Medininagar : मेदिनीनगर शहर थाना की पुलिस ने बच्ची के गले से सोने का लॉकेट चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बच्ची अपने माता–पिता के साथ शुक्रवार की दोपहर अरुण शुक्ला के जेलहाता स्थित क्लीनिक गई थी. तभी अचानक उसके गले से सोने का लॉकेट चोरी हो गया. इसके बाद शहर थाना में इसकी शिकायत की गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी की पहचान शहर थाना क्षेत्र के हमीदगंज के चेयरमैन रोड निवासी राजेंद्र राम के बेटे हरेंद्र कुमार चंद्रवंशी के रूप में हुई है. शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि हरेंद्र एक मंदिर से चोरी करने के आरोप में 2014 में भी जेल जा चुका है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी गया सोने का लॉकेट बरामद कर लिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment