Medininagar: रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने को लेकर जिले में विभिन्न प्रखंडों में शुक्रवार को प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. उपायुक्त शशि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के निदेश पर फ्लैग मार्च में जिला स्तरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी भी शामिल रहे. उपायुक्त शशि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने जिलेवासियों से शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी पर्व मनाने की अपील की है.
उपायुक्त ने कहा कि रामनवमी पर्व को लेकर पूरे जिले में व्यापक तैयारी की गई है.ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जा रही है. वहीं जुलूस मार्गों पर सीसीटीवी अधिष्टतापित कर प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि अराजक व असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. ऐसे में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी प्रशासन को सहयोग करें. अंतराज्यीय सीमाओं पर भी विशेष नजर रखी जा रही है.
उन्होंने डिजिटल व इंटरनेट मीडिया पर तकनीकी टीम द्वारा नजर रखे जाने की बातें कही. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया व इंटरनेट मीडिया पर तकनीकी टीम द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है. किसी भी भ्रामक और अपुष्ट सूचनाओं के प्रसारण पर संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आने वाली सूचनाओं का सत्यापन करके ही प्रसारण या प्रकाशन करना सुनिश्चित करें, ताकि शांतिपूर्ण पर्व संपन्न कराया जा सके. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिससे पल-पल का अपडेट लिया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने रामनवमी का जुलूस निर्धारित मार्ग से ही निकालने की अपील की. प्रशासन की टीम को शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरा सहयोग करें. उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व को लेकर प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. असमाजिक व अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि ड्रोन के माध्यम से घर के छतों की भी लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति उत्पन्न होने के पूर्व तैयारी दुरूस्त किया जा सके और संबंधित संदिग्धों, अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने कहा, ऐसा कानून बने, जो दलितों-आदिवासियों की आवश्यकताओं पर लक्षित हो