मंदिर जमीन खरीद विवाद: अयोध्या मेयर के भांजे ने 20 लाख में खरीद कर 2 करोड़ 50 लाख में बेची जमीन
प्रशासन लगातार जगह- जगह पर छापेमारी कर रही है
पलामू में लगातार बालू का अवैध तस्करी का मामला सामने आ रहा था. इसको रोकने के लिए पलामू का प्रशासन लगातार जगह- जगह पर छापेमारी कर रहे है. लेकिन बालू माफिया तस्करी से बाज नहीं आ रहे थे. बालू का अवैध उठाव जारी रखे हुए है. इसे भी पढ़ें -शहाबुद्दीन">https://lagatar.in/vehicles-of-shahabuddins-son-osamas-convoy-collided-with-each-other-many-supporters-injured/92755/">शहाबुद्दीनके बेटे ओसामा के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरायीं, कई समर्थक घायल
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीएम राजेश कुमार साह, चैनपुर सीओ, चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने चैनपुर के बोकेया में रविवार की देर शाम छापेमारी की गई और 50 से अधिक बालू लोड ट्रक जब्त कर लिया. पुलिस को देखते ही मौके से ट्रकों के ड्राइवर और खलासी फरार हो गए. 6 से अधिक ट्रकों में बालू लोड थे, जबकि बाकी के ट्रक ऐसे ही खाली खड़े थे. सदर एसडीएम राजेश कुमार साह को गुप्त सूचना मिली थी कि बोकेया के इलाके से बालू की तस्करी की जा रही. सूचना के आधार पर सदर एसडीएम ने छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में बालू तस्कर और ट्रक के ड्राइवर फरार होने में सफल रहे. अधिकारियों ने सभी ट्रक जब्त कर लिया. इसे भी पढ़ें -सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-the-girl-died-due-to-snake-bite-the-family-members-kept-on-making-the-noise-the-police-rushed-to-the-hospital/92748/">सिमडेगा: सांप के काटने से बच्ची की मौत, परिजन कराते रहे झाड़-फूंक, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
बोकेया में बालू तस्करी का बड़ा गिरोह सक्रिय है
चैनपुर थाना क्षेत्र के बोकेया में कोयल नदी से बालू का उठाव कर ट्रक यूपी और छत्तीसगढ़ भेजा जाता है. जब्त ट्रकों में यूपी और छत्तीसगढ़ का नंबर प्लेट लगा हुआ है. आपको बता दे कि बोकेया में काफी वक्त से बालू तस्करी का बड़ा गिरोह सक्रिय है. इसे भी पढ़ें -शेयर">https://lagatar.in/all-round-sell-off-in-the-stock-market-sensex-fell-by-553-points-nifty-fell/92739/">शेयरबाजार में चौतरफा बिकवाली, सेंसेक्स 553 अंक लुढ़का, निफ्टी में गिरावट [wpse_comments_template]

Leave a Comment