Search

पलामू: रामनवमी को लेकर प्रशासन का फ्लैग मार्च

Medininagar: रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग मनाये जाने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से गुरुवार को मेदिनीनगर के शहरी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया. नगर आयुक्त जावेद हुसैन, उपविकास आयुक्त शब्बीर अहमद व सदर अनुमंडल सुलोचना मीणा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च शहर के छह मुहान से निकलकर थाना रोड होते हुए पंच मुहांन चौक, कन्नी राम चौक, नदी किनारे आदि विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः छह मुहान पहुंचकर समाप्त हुई नगर आयुक्त, उपविकास आयुक्त व अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी से शांतिपूर्ण व सौहार्द्र तरीके से रामनवमी मनाने की अपील की. फ्लैग मार्च में अंचल अधिकारी अमरजीत बल्होत्रा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मणि भूषण प्रसाद, शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, यातायात प्रभारी समाल अहमद सहित जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अन्य पदाधिकारी व कई जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-arrived-in-thailand-on-a-two-day-visit-will-attend-bimstec-summit/">प्रधानमंत्री

मोदी दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड पहुंचे, भव्य स्वागत, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp