Search

पलामू: आजनवन विकास समिति ने मनाई अंबेडकर जयंती

Medininagar: भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को आजनवन खेल मैदान में आजनवन विकास समिति ने गोष्ठी का आयोजन किया. साथ ही डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित किया. जिसमें आंबेडकर के समावेशी भारत के सपने के बारे में विचार व्यक्त किए गए. इस दौरान जोगा पंचायत मुखिया कमला देवी ने कहा कि हमारे संविधान निर्माता एवं अग्रणी राष्ट्र निर्माता में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की भूमिका से आज देश आगे बढ़ता जा रहा है. बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने के लिए हमें उनके आदर्शो पर चलकर कार्य करना चाहिए. डॉ आंबेडकर एक महान समाज सुधारक, प्रखर बुद्धिजीवी, कानूनविद व अर्थशास्त्री भी थे. कहा कि उन्होंने राजनीति नैतिकता, समाजशास्त्र अर्थशास्त्र कानून और धर्मशास्त्र जैसे विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक लिखा है. उन्होंने कहा था कि लोकतंत्र का स्वरूप और उद्देश्य समय के साथ बदलते रहते हैं. मौके पर समाजसेवी रामकृष्ण पाल, विनोद पाल, प्रेम पाल, काशीनाथ चौधरी, सीताराम साव, शंकर राम, अजय कुमार विश्वकर्मा , विक्रमा चौधरी, आजनवन विकास समिति के अध्यक्ष असरेश पाल, अखिलेश राम , बैजनाथ राम, विवेक पाल, भरदुल पासवान, आशीष चौधरी, अशोक मेहता, राजकुमार राम सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/pm-said-in-2013-congress-considered-wakf-law-above-the-constitution-if-they-had-done-good-for-muslims-they-wouldnt-have-created-punctures/">पीएम

ने कहा, कांग्रेस ने 2013 में वक्फ कानून को संविधान से ऊपर माना…मुसलमानों का भला किया होता तो पंचर नहीं बनाते…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp