Palamu : आकाशवाणी, डालटनगंज केंद्र में बुधवार को उद्घोषक–कंपीयर संघ ने निवर्तमान कार्यक्रम अधिशासी मनोज कुमार का विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान केंद्र के सभी सदस्यों ने उनके कार्यों को याद किया. कार्यक्रम अधिशासी मनोज कुमार का कार्यकाल 31 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है.
विदाई समारोह के अवसर पर मनोज कुमार ने कहा कि डालटनगंज केंद्र में उनका कार्यकाल हमेशा यादगार रहेगा. उन्होंने बताया कि उन्होंने कई स्थानों पर कार्य किया, परंतु डालटनगंज में दो बार कार्यक्रम अधिशासी के रूप में सेवा देना उनके जीवन का विशेष अनुभव रहा. सेवानिवृत्ति के बाद भी इस केंद्र से उनका लगाव बना रहेगा. मनोज कुमार ने उद्घोषक-कंपीयर संघ को विदाई समारोह के लिए धन्यवाद दिया.
समारोह में अनुपमा तिवारी ने स्वरचित कविता पाठ कर माहौल को भावनात्मक बना दिया. जबकि प्रतिमा वर्मा ने “रहे न रहें हम, महका करेंगे” गीत प्रस्तुत किया. संतोष कुमार ने मनोज कुमार के कार्यकाल में केंद्र में हुए उल्लेखनीय कार्यों को याद किया.
शर्मिला वर्मा ने कहा कि मनोज कुमार ने अधिकारी की तरह नहीं, बल्कि परिवार के मुखिया की तरह व्यवहार किया. इस मौके पर फकरुल हसन ने शायरी प्रस्तुत की. वहीं सतेंद्र सिंह, विक्रम सहाय, कल्याण कुमार, संध्या चंद्रा, सुनीता अग्रवाल, शालिनी श्रीवास्तव सहित कई सहकर्मियों ने उनके स्वस्थ और सुखमय सेवानिवृत्त जीवन की कामना की.
कार्यक्रम में सैकत चटर्जी, प्रदीप सिंह, रागिनी कुमारी, अनुपमा तिवारी, पप्पू , राजमोहन सिंह, बिनोद कुमार, मनराखन राम, राजू समेत आकाशवाणी केंद्र के अनेक कर्मचारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment