Search

पलामू : कंस्ट्रक्शन कम्पनी पर जबरन बाईपास सड़क का निर्माण किये जाने का आरोप, रैयतों को अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं, आक्रोश

Vishrampur (Palamu) : एनएच 39 बाईपास निर्माण कार्य करा रही कंपनी शिवालय कंस्ट्रक्शन के द्वारा जबरन सड़क का निर्माण कार्य कराये जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. इस संबंध में कंपनी व उसके कर्मियों के द्वारा भू स्वामियों से किसी भी तरह की बात नहीं की जा रही. रात के अंधेरे में कंपनी के द्वारा निर्माण कार्य कराया जाता है. जबकि अधिग्रहित जमीन के बदले भू स्वामियों को अभी तक किसी भी प्रकार के मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. साथ ही इसके लिए निर्माण कार्य करा रही कंपनी के कर्मियों सहित एनएचआई व अंचल कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं. आगे निर्माण कार्य न हो इसके लिए ग्रामीण संघर्ष करने को भी तैयार हैं. लोगों का कहना कि पहले अधिग्रहित जमीन की राशि का भुगतान हो, फिर निर्माण कार्य कराए. इसे भी पढ़ें-निरसा">https://lagatar.in/nirsa-mla-aparna-sen-riding-on-the-vehicle-narrowly-saved-from-being-hit-by-the-highway/">निरसा

 : हाइवा की चपेट में आने से बाल-बाल बची वाहन पर सवार  विधायक अपर्णा सेन

537 करोड़ रुपये की लागत से बनायी जा रही है सड़क

जानकारी के अनुसार एनएच 39 रेहला-गढ़वा बाइपास सड़क निर्माण कार्य संखा गांव से होते हुए गढ़वा जिले के लगमा खजुरी गांव तक कराया जाना है. 22.7 किलोमीटर लंबी बनने वाली इस फोरलेन बाइपास पथ का निर्माण कार्य 537 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही है. बाईपास सड़क निर्माण कार्य के लिए विश्रामपुर प्रखंड के संखा, कमता , केतात कला, केतात खुर्द व गुरहा गांव की जमीन अधिग्रहित की गयी हैं. गुरहा गांव को छोड़कर अन्य गांव के लोगों को मुआवजे का भुगतान कर दिया गया. लेकिन गुरहा गांव के लोगों को भुगतान में एनएचआई सहित विश्रामपुर अंचल कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी की लापरवाही सामने आ रही है. गांव के लोग प्रत्येक दिन अंचल कार्यालय की दौड़ लगा रहे हैं.  जहां उन्हें निरुत्तर होकर वापस लौटना पड़ रहा. वही निर्माण कार्य करा रही कंपनी शिवालय कंस्ट्रक्शन के द्वारा गांव की जमीन पर जबरन सड़क निर्माण कार्य कराने का भी प्रयास की जा रहा है. विरोध के बावजूद रात के अंधेरे में अपनी मशीनरी को ले जाकर कार्य को गति देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय लोग मुआवजे का भुगतान होने तक निर्माण कार्य नहीं करने की बात कही है. इसे भी पढ़ें-पुण्यतिथि">https://lagatar.in/male-leader-vishun-mahato-remembered-on-his-death-anniversary/">पुण्यतिथि

पर याद किये गए माले नेता विशुन महतो

सड़क निर्माण कार्य से प्रभावित भूस्वामी

एनएच 39 रेहला-गढ़वा बाइपास सड़क निर्माण कार्य के लिए गुरहा गांव  कई भू स्वामियों का जमीन अधिग्रहित की गयी है. निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. लेकिन लोगों को अभी तक मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया. गांव के अखिलेश सिंह, मीना देवी, सुरेश राम, अरुण राम, अजय राम, दिलीप कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, रणविजय सिंह, पारसनाथ सिंह, रिंकू सिंह आदि लोगों ने बताया कि भू अर्जन की द्वारा मुआवजे की भुगतान को लेकर आग्रह किया जा रहा है.  लेकिन एनएचआई व अंचल कार्यालय के द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं की जा रही. एलपीसी व रसीद कटाने को लेकर अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी व अंचलाधिकारी उलझाए हुए हैं. बताया कि 24 प्लॉट का अभी तक एलपीसी नहीं बनी है. जबकि 8 प्लॉट गैरमजरूआ मालिक जिस पर कब्जा है और उसकी रसीद भी 50 वर्षों से कटता रहा है. बावजूद अंचल के द्वारा उलझा रखा गया. वहीं तीन प्लॉट का उपायुक्त कार्यालय में केश चल रहा है. ऐसे में कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही. कहा जा रहा है कि  निर्माण करा रही कंपनी जबरन सड़क निर्माण कार्य कराने पर अमादा है. इस संबंध में कंपनी की प्रोजेक्ट मैनेजर ज्ञान प्रकाश शुक्ला से बात करने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन बात नहीं हो सकी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp