Search

पलामू : राशन वितरण नहीं करने का आरोप, स्वयं सहायता समूह की जन वितरण प्रणाली दुकान का किया निरीक्षण

Nawa Bazar (Palamu) :  नावा बाजार प्रखंड प्रमुख रविंद्र पासवान, नावा बाजार सदस्य अनुज राम तथा पंचायत के मुखिया वीरेंद्र राम ने सोमवार को अमन स्वयं सहायता समूह दुकान का निरीक्षण किया. इस दुकानदार पर जनवरी माह का केंद्र सरकार द्वारा निशुल्क मिलने वाला अनाज वितरण नहीं करने का आरोप है.निरीक्षण के दौरान पाया कि बाना गांव के जन वितरण प्रणाली दुकानदार के विरुद्ध राशन कार्ड धारियों ने पलामू जिला उपायुक्त शशि रंजन के नाम आवेदन देकर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को निलंबित करने व राशन वितरण करने की गुहार लगाई है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-children-are-not-showing-enthusiasm-in-taking-second-dose-of-corona-vaccine/">धनबाद

: कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में बच्चे नहीं दिखा रहे उत्साह

दुकानदार ने कहा - चौथा आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है

गुहार लगाने वालों में मुकेश राम, गोविंद चौहान, हीरा चौहान,सद्दाम हुसैन ,हकीम अंसारी सहित दर्जनों लोग शामिल थे.इधर जन वितरण प्रणाली  की  दुकानदार नाजरा बीवी ने बताया कि दिसंबर 2021 से जनवरी 2022 का राशन कार्ड धारियों को चार आवंटन में मिलना है, जिसमें मेरे द्वारा तीन आवंटन बांट दिये गये है. खाद्य आपूर्ति गोदाम पड़वा से आवंटन प्राप्त नहीं होने के कारण कार्ड धारी राशन से वंचित हैं.राशन प्राप्त होते ही कार्ड धारियों को राशन वितरण कर दिया जाएगा. [wpse_comments_template]                

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp