Palamu : पलामू में फोरलेन रोड कंस्ट्रक्शन साइट पर शुक्रवार सुबह हुई गोलीबारी का जिम्मा अमन साहू गिरोह ने लिया है. गिरोह के राहुल सिंह सोशल मीडिया पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मैंने गोलाबारी करवाई है. इसमें पलामू के सतबरवा थाना अंतर्गत रजडेरवा गांव का निवासी विक्रम सिंह नाम का एक मजदूर पीठ में गोली लगने से घायल हुआ है. इसके लिए गोकुल कंपनी और उनके मालिक और अधिकारी जिम्मेवार हैं. कंपनी को पहले भी कई बार हिदायत दी गयी थी कि गैंग से मैनेज होने तक जमीनी स्तर पर सभी तरह का कार्य बंद रखें, अन्यथा हमें बेबस होकर इस तरह की घटना को अंजाम देने पड़ेगा.

पलामू : अमन साहू गिरोह ने फोरलेन रोड कंस्ट्रक्शन साइट पर गोलीबारी का लिया जिम्मा
